देवघरः जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर सिकदारडीह गांव के रहने वाले रेवा राणा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले जमीन विवाद से जुड़े मामले में अदालत ने रेवा राणा के पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके बाद से उसे लगातार जान से मारने की दी जा रही थी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की सारी कोशिशों के बावजूद बाबा नगरी में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में जमीन विवाद के बाद दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से आराम से फरार हो गए.