देवघर: जिले के करों थाना अंतर्गत करो टोला बेढाजाल में एक विवाहिता की बुधवार रात को मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके वालों को वह बेड पर मृत मिली थी. बाद में मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पूछताछ के लिए ससुराल वालों को हिरासत में लिया है.
ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप
मामला जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के करों थाना अंतर्गत करो टोला बेढाजाल का है. बुधवार की रात 20 वर्षीय गर्भवती आरती देवी की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि आरती देवी की शादी 14 माह पूर्व बेड़ाजाल निवासी उपेंद्र पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के 6 माह तक सब कुछ ठीक रहा. उसके बाद दहेज को लेकर आपस में खटपट शुरू हो गई. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 6 माह की गर्भवती थी. बेटी के ससुराल वालों ने बुधवार की रात गंभीर बीमार रहने की सूचना दिया और सूचना पाकर हम सभी ग्रामीण पहुंचे तो बेटी मृत अवस्था में बेड में पड़ी हुई थी.
बाइक और पांच हजार रुपये की मांग
मृतका के पिता देवीपुर थाना निवासी भीम पंडित ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों की तरफ से मोटरसाइकिल और पांच हजार दहेज की मांग को लेकर बराबर दबाव बनाया जा रहा था और प्रताड़ित भी किया जा रहा था. विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के खातिर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी.