झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर निगम टैक्स को लेकर हुई सख्त, वसूली के लिए निकली टीम - बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर निगम टैक्स को लेकर पूरी तरह से सख्त हो चुका है. बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है.

Municipal officials are recovering the outstanding tax in devghar
नगर निगम टैक्स को लेकर हुई सख्त

By

Published : Jun 13, 2020, 8:49 PM IST

देवघर: नगर निगम टैक्स को लेकर काफी सख्त हो गया है. शनिवार को बकाया टैक्स वसूली के लिए निगम अधिकारी अपने कर्मियों के साथ टैक्स वसूली के लिए कई ठिकानों पर पहुंचे और टैक्स वसूली किया.

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जिस बिल्डिंग में युकों बैंक की शाखा है उस बिल्डिंग का काफी मोटा टैक्स बकाया है. इस संबंध में निगम के अधिकारी ने बताया कि यह बिल्डिंग केदारनाथ साह के नाम पर है. इनका 2002 से टैक्स बकाया है और आज की तारीख में बकाया राशि लगभग 8 लाख रुपए है, लेकिन साह बार-बार तारीख पर तारीख देते आ रहे है.साह ने बकाया टैक्स अबतक जमा नहीं किया हैं.

पढ़ें:टेरर फंडिंग मामले में आरोपी कर रहे थे बॉडीगार्ड की मांग, CID तक रिपोर्ट पहुंचने में लगे 20 महीने


अधिकारियों ने सिद्धार्थ होटल से 22 लाख रुपए बकाया टैक्स लिया है और इसने भी अपना बकाया टैक्स जमा नहीं किया था. जबकि सिद्दार्थ होटल के नाम पर 474 और 475 का दो होल्डिंग कटता है. अधिकारियों ने जब सिद्धार्थ होटल से टैक्स को लेकर बात की उनकी ओर से भी तारीख ही दिया जा रहा था, जिसका समय अब नहीं है. वहीं विभाग केदारनाथ साह के बिल्डिंग और सिद्धार्थ होटल पर कार्रवाई कर सकता है और प्रोपर्टी सीज भी कर सकता है. साथ ही इनके खाते को भी सीज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details