देवघर: नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मौजूद रहे. वहीं नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल सहित निगमकर्मी के साथ हजारों लोगों के समूह में स्वच्छता स्लोगन के साथ सभी ने एक रंग में विन चिटर पहन स्वच्छता गानों को बजाते रैली निकाली. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. जो नगर निगम से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए टावर चौक से शिवलोग परिसर में पहुंची. सफाईकर्मी और संबंधित लोगों को पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
'देवघर में है दम, नंबर वन बनेंगे हम' स्लोगन के साथ निकाली गई स्वच्छता रैली, डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Municipal Administrator Shailendra Kumar Lal
देवघर में स्वच्छता जागरूकता को लेकर नगर निगम की ओर से रैली का आयोजन किया गया. देवघर डीसी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. भारी संख्या में शहर के लोगों ने रैली मे हिस्सा लिया.
स्वच्छता रैली
ये भी पढ़ें- मैं भी डिजिटल' के तहत वेंडर्स को दिया गया क्यूआर कोड, पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का मिलेगा लाभ
स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को संदेश देना था, साथ ही देवघर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. जहां एक स्लोगन भी बनाया गया है "देवघर में है दम, नंबर वन बनेंगे हम'.