देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को पूर्वी भारत के सबसे खूबसूरत नवनिर्मित नगर निगम भवन का जायजा लिया और भवन की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए. इस दौरान नगर आयुक्त ने उनका भव्य स्वागत किया, साथ ही भवन की व्यवस्था से अवगत कराया.
सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के नगर निगम भवन का लिया जायजा, कही ये बातें - गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर नगर निगम के नवनिर्मित भवन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद झारखंड में सरकार बनाएंगे.
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब देवघर वाशियों को पानी की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगा, क्योंकि 287 करोड़ की लागत से इस पर काम किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास भी हो चुका है. सासंद ने झारखंड के दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो पर हो रहे उपचुनाव में भारी मतों से जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानें मुहूर्त और व्रत कथा
बिहार चुनाव को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.