दुमका: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने त्रिकूट पहाड़ पर फंसे लोगों को बचाने के लिए फौजदारी बाबा का आभार प्रकट किया है. बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा के बाद निशिंकात दुबे ने पूरे ऑपरेशन के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इतनी बड़ी घटना के बाद राज्य सरकार की लापरवाही सामने आयी. हादसे के 5 घंटे के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें:- देवघर का रोपवे हादसा : बचाई गई 60 लोगों की जान, जानिए कब क्या हुआ ?
गरुड़ कमांडो के कारण सफल हुआ ऑपरेशन:निशिकांत दुबे ने बताया कि त्रिकुट पहाड़ पर हुए हादसे के बाद पीएम ने राहत और बचाव कार्य के लिए गरुड़ कमांडों को उतारा जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ. उन्होंने कहा कि गरुड़ कमांडों को विदेशों में ऑपरेशन के लिए लगाया जाता है. ऐसा पहली बार हुआ कि देश के अंदर के नागरिकों के लगाया गया. सांसद ने कहा कि नियमों को शिथिल करते हुए बचाव के लिए गरुड़ कमांडों को लगाया गया.
ये भी पढ़ें:-त्रिकूट रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया
हेमंत सोरेन को देना चाहिए इस्तीफा:सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर आरोप लगाया कि उनके कारण ही रेस्क्यू शुरू करने में 4 से 5 घंटा की देरी हुई. उन्होंने तत्काल देवघर डीसी के तबादले की मांग की.
हादसे के तुरंत बाद पहुंचे थे सांसद: बता दें कि देवघर के त्रिकूट पहाड़ पर हुए हादसे के तुरंत बाद स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे थे और रेस्क्यू ऑपरेशन की समाप्ति तक बने रहे. उन्होंने कहा कि बाबा बासुकीनाथ और बाबा बैजनाथ की कृपा से ही एयर फोर्स, आइटीबीपी, एनडीआरफ के जवानों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को खत्म किया. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पूरे ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया और कहा उनकी सक्रियता की वजह से लोगों को सफलता पूर्वक बचाया जा सका.