झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: प्लास्टिक पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास, सांसद ने किया भूमि पूजन - एक साथ कई सौगात

देवघर में 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्लास्टिक पार्क के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भूमि पूजन कर बिल्डिंग कार्य का शुभारंभ किया. एकसाथ कई सौगात देवघर के लोगों को मिल रही है. जिससे लोग काफी खुश हैं.

भूमि पूजन करते सांसद

By

Published : Aug 28, 2019, 5:42 PM IST

देवघर: जिले के शंकरपुर मोड़ के समीप लगभग 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्लास्टिक पार्क का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भूमि पूजन कर बिल्डिंग कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान स्थानीय विधायक नारायण दास सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

जिले में एक तरफ एम्स का निर्माण हो रहा है वहीं, दूसरी ओर एयरपोर्ट और प्लास्टिक पार्क का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरे जिले वासियों को एक साथ कई सौगात मिलने वाले हैं. सांसद की माने तो संताल परगना के लिए आज का दिन सौगात भरा है. जहां आज एम्स और प्लास्टिक पार्क भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं, काम पूरा हो जाने से स्थानीय लोगों को बहुत फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- JPCC नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव बुधवार को पहुंचेंगे रांची, स्टेट हेड क्वार्टर में होगा भव्य स्वागत

बहरहाल, बुधवार का दिन जिले वासियों को कई सौगात मिले. सांसद निशिकांत दुबे ने एक साथ एम्स और प्लास्टिक पार्क भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन की. वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही जिले में कई और योजनाओं की नींव सांसद द्वारा रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details