देवघर: जिले के शंकरपुर मोड़ के समीप लगभग 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्लास्टिक पार्क का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भूमि पूजन कर बिल्डिंग कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान स्थानीय विधायक नारायण दास सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
जिले में एक तरफ एम्स का निर्माण हो रहा है वहीं, दूसरी ओर एयरपोर्ट और प्लास्टिक पार्क का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरे जिले वासियों को एक साथ कई सौगात मिलने वाले हैं. सांसद की माने तो संताल परगना के लिए आज का दिन सौगात भरा है. जहां आज एम्स और प्लास्टिक पार्क भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं, काम पूरा हो जाने से स्थानीय लोगों को बहुत फायदा मिलेगा.