झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सैकड़ों गाड़ी बिहार में बेचीं, चार गिरफ्तार - मोटरसाइकिल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

देवघर में पुलिस मोटरसाइकिल चुराने वाले एक गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को फिलहाल गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 100 से अधिक मोटरसाइकिलों की चोरी की है.

गिरोह
गिरोह

By

Published : Jun 7, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 5:20 PM IST

देवघरः शहरी इलाकों से 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का उद्भेदन देवघर पुलिस ने किया है. इस मामले में गैंग के सरगना शिवशंकर दास और काजल दास सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सोमवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने पूरे मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि देवघर शहरी इलाके से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना घट रहीं हैं.

इसकी रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. इस विशेष टीम ने नंदन पहाड़ इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना शिवशंकर दास, काजल दास समेत विनय कुमार बर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल समेत मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजारों की भी बरामदगी हुई है.

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि इस गिरोह के अपराधियों ने अब तक 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

चोरी की मोटरसाइकिलों को बिहार के झाझा और जमुई इलाके में बेचा जाता था. बहरहाल डीएसपी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 5:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details