झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: बाबा मंदिर के विकास कोष में मिले पैसों की हुई गिनती, लाखों का मिला चढ़ावा - देवघर न्यूज

भादो महीने में देवघर बाबा मंदिर को 12 लाख से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ा है. मंदिर परिसर स्थित दान पेटियों को खोलने के बाद इसकी जानकारी मिली.

money found in donation box of Baba Mandir was counted in deoghar
देवघर बाबा मंदिर के दान पेटी में मिले पैसों की गिनती

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:52 PM IST

देवघरः भादो महीने में बाबा मंदिर का विकास कोष खोला गया. सावन पूर्णिमा के बाद यह पहली बार है, जब मंदिर का कोष खोला गया. मंदिर में कुल 19 विकास कोष हैं. जिसमें 12 लाख से ज्यादा की राशि दान के रूप में मिले.

ये भी पढ़ेंःSawan 2023: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर का खुला विकास कोष, लाखों की हुई आमदनी

बता दे बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दीपांकर चौधरी के निर्देशानुसार विकास कोष खोला गया. सहायक प्रभारी सह देवीपुर सीओ सुनील कुमार और बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की देखरेख में मंदिर परिसर में लगे सभी विकास कोष को खोला गया. बता दें कि मंदिर परिसर में कुल 19 विकास कोष हैं. कोष खोलने के बाद भादो माह में भक्तों के द्वारा किये गये दान को निकाला गया.

इन विकास कोष से निकले नोट व सिक्कों की संख्या काफी अधिक मात्रा में होने की वजह से सभी मंदिर कर्मियों को इसकी गिनती में लगाया गया. इससे पहले सावन की पूर्णिमा के 1 सिंतबर को अंतिम बार विकाष कोष खोला गया था. गौरतलब है कि मंगलवार को दिन के लगभग 11:30 बजे से गिनती शुरू हुई जो कि लगभग शाम 6 बजे संपन्न हुई. इस दौरान कुल 12 लाख, 28 हजार 562 रुपये की आमदनी बाबा मंदिर विकास कोष से हुई. इसके अलावा दान पात्र से नेपाली 5080 रुपए भी प्राप्त हुए हैं.

मालूम हो कि सावन माह के दौरान मंदिर परिसर में लगे सभी विकास कोष को प्रत्येक सप्ताह खोला जाता था. लेकिन भादो महीने में मंगलवार को पहली बार खोला गया. मौके पर मुख्य प्रबंघक रमेश परिहस्त, मंदिर अधीक्षक सोना सिन्हा, शशि मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रदीप झा, रमेश कुमार मिश्र, संबोध कुमार, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, भोला भंडारी आदि मौजद थे.

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details