देवघरः जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी में हैवानियत का चेहरा देखने को मिला है. गांव की रहने वाली एक आदिवासी लड़की के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद दोनों युवक फरार होने की कोशिश में थे लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के खुलासे के बाद पूरा इलाका सन्न है.
मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में केस दर्ज कराई है. बताया जा रहा है की दोनों आरोपी हाइवा के ड्राइवर हैं. जो ठेकेदार के अधीन काम करते हैं. पीड़िता के पिता ने ठेकेदार को भी आरोपी बनाया है.