झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

350 किमी की साइकिल यात्रा पर निकले विधायक प्रदीप यादव, सुल्तानगंज से जल लेकर पहुंचे देवघर

कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव साइकिल यात्रा पर निकले हैं. क्षेत्र के कल्याण के उद्देश्य से वो यह यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान कुल 350 किमी की दूरी तय करेंगे.

Pradeep Yadav reached Deoghar on cycle trip
Pradeep Yadav reached Deoghar on cycle trip

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:40 AM IST

देखें वीडियो

देवघरः विधायक प्रदीप यादव साइकिल यात्रा पर हैं. वो कुल 350 किमी की यात्रा करेंगे. इसकी शुरुआत उन्होंने सुल्तानगंज से की है. वहां गंगाजल लेकर सोमवार को देवघर पहुंचे और बैद्यनाथ धाम में जलार्पण कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ेंः Deoghar News: देवघर में साइकिल रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बता दें कि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर साइकिल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचे. जहां पर उन्हें तीर्थ पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बाबा बैद्यनाथ पर जलाअर्पण कराया गया. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि 5 साइकिल यात्रियों के साथ अहले सुबह 5:45 बजे जल लेकर निकले थे और शाम 4:10 बजे बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच गए. बाबा से आस्था है पूर्व में कांवर लेकर पैदल यात्रा करने के पश्चात बाबाधाम जल लेकर पहुंचते थे. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल कांवर यात्रा कर बाबा दरबार पहुंचते हैं.

इस बार करीब 350 किलोमीटर लंबी दूरी का रूट तय करना था इसलिए साइकिल से निकले हैं. जो बासुकीनाथ होते हुए बोहरा तक चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह यात्रा क्षेत्र के कल्याण के लिए की जा रही है. रात्रि विश्राम उन्होंने तालझारी में किया. इसके पश्चात आज सुबह बासुकीनाथ के लिए निकल गए. बासुकीनाथ से फिर भंवरा की ओर जाएंगे.

बता दें जैसे ही विधायक के देवघर आगमन की सूचना कांग्रेसियों को लगी. दर्जनों कांग्रेसी प्रदीप यादव के स्वागत में लग गए. विधायक के साथ रवि भंडारी, आशुतोष कुमार, सौरभ यादव, चंदन यादव के साथ दर्जनों लोग बाइक से पहुंचे. मोके पर दिनेश मंडल, नागेश्वर सिंह, रवि केसरी, अमित पांडे, संजीव चौधरी, हेमंत कुमार, अजय राज, गुलाब यादव, धर्मेंद्र सिंह, रमाकांत कुमार, विजय यादव, अजय कुमार, संजय यादव, शिव शंकर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details