देवघर: प्रधानमंत्री ने गरीबों के बीच सक्षम लोगों द्वारा मदद का आह्वान किया है. वहीं, देवघर की बेटी मिस झारखंड अनुष्का आनंद लगातार गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन बांटने से लेकर खाना खिलाने का कार्य कर रही है. अनुष्का की मानें तो सभी गरीब और असहाय समाज के अभिंग अंग हैं. जिनकी मदद करके काफी खुशी होती है. मिस झारखंड अनुष्का को कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते देख अब उप महापौर नीतू देवी और वार्ड पार्षद रीता चौरसिया सहित जाने माने चिकित्सक डॉ. अमित कुमार भी हौसला बढ़ाने पहुंचे और साथ मिलकर हाथ बंटाया.
लॉकडाउन में मिस झारखंड लगातार कर रही मदद, गरीबों को खिलाया खाना - miss jharkhand anushka anand
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन 3.0 लगा दिया गया है. इसके चलते सभी बड़े-बड़े प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में गरीब असहाय लोगों की रोजी रोटी पर समस्या बन गई है.
मिस झारखंड लगातार कर रही मदद
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. मिस झारखंड अनुष्का आनंद का गरीबों के प्रति निष्ठा भाव देखकर उप महापौर नीतू देवी ने कहा कि वह इस कार्य के लिए मिस झारखंड का धन्यवाद करती हैं. वहीं, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया अनुष्का के इस कार्य से काफी खुश दिखी और अनुष्का सहित सहयोगियों के साथ पूरे परिवार को धन्यवाद दिया.