झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, देवघर के कुमैठा स्टेडियम में खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - देवघर न्यूज

देवघर के कुमैठा स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने (Minister Hafizul Hasan Inaugurated Football Tournament) किया.

Minister Hafizul Hasan Inaugurated Football Tournament
Minister Hafizul Hasan Inaugurated Football Tournament

By

Published : Dec 13, 2022, 3:50 PM IST

देवघर: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देवघर के कुमैठा स्टेडियम (Kumaitha Stadium Deoghar) में किया गया. जिसका उद्घाटन मंगलवार को झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारा उड़ा कर किया. इस प्रतियोगिता में देवघर जिले के 10 प्रखंडों की बालक और बालिकाओं की टीम भाग ले रही हैं.

ये भी पढे़ं-देखें Video: देवघर में स्कूली बच्चों ने मैदान में दिखाया दम

सरकार के प्रयास से लोगों में बढ़ रहा खेल के प्रति रूझानः इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार की पहल पर खेल के प्रति लोगों में सकारात्मक रूझान बढ़ा है. यही कारण है कि झारखंड में हॉकी, क्रिकेट, तीरंदाजी और फुटबॉल का माहौल पहले से और बेहतर हुआ है. मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (Mukhayamantri Amantran Football Tournament) से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा निकल कर बाहर आती है. साथ ही खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा में भी निखार आता है.

मंत्री ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जतायी उम्मीदः खेल मंत्री (Jharkhand Sports Minister Hafizul Hasan) ने कहा कि जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद चयनित खिलाड़ी प्रमंडल स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगे और उसके बाद राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. मंत्री हफीजुल हसन ने उम्मीद जताई है कि देवघर जिला का नाम इस प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर होने वाला है. उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद राज्य स्तर पर यहां के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

झारखंड सरकार खेल को दे रही बढ़ावाः बता दें कि झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. सरकार की सोच है कि प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आए. इसी उद्देश्य से झारखंड में खेल का माहौल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details