देवघर: जसीडीह स्टेशन पर शनिवार को केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची, जिसमें कुल 1078 श्रमिक मौजूद थे, जो झारखंड के सभी जिलों के हैं. इसमें गिरिडीह, गोड्डा, पलामू के सबसे ज्यादा श्रमिक हैं.
1078 श्रमिकों को लेकर केरल से जसीडीह पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर सबकी की गई जांच
देवघर के जसीडीह स्टेशन पर शनिवार को केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची, जिसमें कुल 1078 श्रमिक मौजूद थे. स्टेशन पर सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच किया गया. इसके बाद सभी को नास्ता का पैकेट, पानी की बोतल और सेनेटाइजर दिया गया.
जसीडीह स्टेशन
जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर लगी 24 डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन से सभी श्रमिकों को एक-एक कर सोशल डिस्टेंस के साथ निकाला गया, जहां सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच किया गया. इसके बाद सभी को नाश्ते का पैकेट, पानी की बोतल और सेनेटाइजर दिया गया.
इसके बाद सभी श्रमिकों को बस के माध्यम से गृह जिला भेज दिया गया और सभी के हाथों में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर 14 दिनों तक घरों में रहकर एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया गया.