देवघर: जिले में मूसलाधार बारिश के बीच केरल से एर्नाकुलम श्रमिक ट्रेन से मजदूरों को लेकर जसीडीह पहुंची. बता दें कि विभिन्न जिलों के कुल 1084 मजदूर को लेकर ट्रेन पहुंची. 24 डब्बे वाली श्रमिक ट्रेन के डब्बे से सभी को एक-एक कर पूरी सोशल डिस्टेंस के साथ पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी को सेनेटाइजर और नास्ते का पैकेट और पानी दिया गया और फिर सभी जिलों से आये पदाधिकारियों ने बुलाये गए बसों में बिठाया और फिर गृह जिले के लिए रवाना कर दिया.
फिलहाल सभी के हाथों में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर सभी श्रमिकों को 14 दिनों तक अपने घरों में रहने का निर्देश भी दिया गया. वहीं श्रमिक बताते हैं कि महीनों से फसे थे मगर सरकार और जिला प्रशाशन की पहल से घर पहुंचने के बाद काफी खुशी हो रही है. जिसके लिए सरकार को धन्यवाद देते है.