झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर श्राइन बोर्ड के साथ सीएम ने की बैठक, कहा- कुंभ की तरह करें व्यवस्था

श्रावणी मेला नजदीक आ गया है, इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री मेले को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. रघुवर दास ने कहा है कि इस बार श्रावणी मेले में कुंभ की तरह तैयारियां की जा रही है.

श्राइन बोर्ड के साथ सीएम की बैठक

By

Published : Jul 9, 2019, 9:48 PM IST

देवघर:राजकीय श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसे लेकर मंगलवार को बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की देवघर परिसदन में बैठक हुई, जिसमें श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसे लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की.

देखें पूरी खबर

झारखंड सरकार इस बार श्रावणी मेला में कुम्भ मेला से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं को उसी तरह की सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है. श्रद्धालुओं के आस्था पर ठेस न पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वछता पर विशेष ध्यान दिया है. इसके साथ अधिकारियों को श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक पेश आने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-रघुवर कैबिनेट का फैसला: देवघर श्रवणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने को लेकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

17 जुलाई से विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो जाएगा, इसके लिए चारों तरफ तैयारियों का दौर जारी है. श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा के लिए बसुकीनाथ श्राइन बोर्ड द्वार बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी के एन चौबे, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी,पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, नगर विकास सचिव अजय सिंह, गृह सचिव सुखदेव सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details