देवघर:झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में देवघर परिसदन के सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई. इस दौरान लोक लेखा समिति के सदस्य अमर कुमार बाउरी और आलोक चौरसिया भी मौजूद थे. बैठक में लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा ने पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. बैठक की शुरुआत में डीसी विशाल सागर ने झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया.
Deoghar News: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति पहुंची देवघर, पदाधिकारियों संग की योजनाओं की समीक्षा
योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करने के लिए झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति देवघर पहुंची है. इस दौरान समिति के सदस्यों ने डीसी-एसपी की मौजूदगी में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई कार्यों से समिति असंतुष्ट दिखी.
Published : Sep 15, 2023, 10:26 PM IST
कई कार्यों में मिली कमी, होगी जांचः वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि किसी भी विषय में कमी पाई जाती है तो उस विषय पर चर्चा की जाती है. साथ ही किसी भी कार्य में कमी पाई जाती है तो उसकी जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान बहुत से कार्यों में कमी पाई गई है, जिसकी जांच की जाएगी.
बैठक में ये थे मौजूदः वहीं इस मौके पर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएफओ, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, सिविल सर्जन, डीटीओ, डीपीआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज्यकर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन अर्जन पदाधिकारी , जिला अवर निबंधक, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, उत्पाद अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीईओ, डीएसई, जिला खेल पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि मौजूद थे.