झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा बदहाल, मरीज परेशान - बीमार अस्पताल

देवघर सदर अस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने से आए दिन मरीजों को परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल परिसर में स्थित प्राइवेट एक्स-रे मशीन रूम के बाहर घंटों तक मरीज तड़पते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधक और एक्स-रे टेक्नीशियन की ओर से कोई सुध नहीं ली गई.

देवघर सदर अस्पताल

By

Published : Sep 12, 2019, 10:59 PM IST

देवघर: शहर के सदर अस्पताल पर जब बेहतर व्यवस्था नहीं होगी तो दूर-दराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की क्या हाल होगी. इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले के सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

एक्स-रे रूम के बाहर घंटों तड़पते रहे मरीज

स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सरकार कई तरह की योजना चला रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. इन तमाम योजनाओं का फायदा लोगों को तब ही मिल पाएगा जब सरकार अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करेगी. देवघर सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन न होने की वजह से मरीज काफी परेशान नजर आए. गुरूवार को बिहार से देवघर आए एक श्रद्धालु सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं होने से वे काफी देर अस्पताल परिसर में ही तड़पते रहे.

ये भी पढ़ें:- गढ़वा में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से 1 की मौत, 2 घायल

अस्पताल परिसर में प्राइवेट व्यवस्था भी फेल

देवघर सदर अस्पताल परिसर में एक प्राइवेट एक्स-रे मशीन भी लगाया गया है, लेकिन यह मशीन भी व्यवस्था के अभाव में अधिकांश समय खराब ही रहता है. गुरूवार को एक्स-रे कराने पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार के बाद एक्स-रे टेक्नीशियन की ओर से यह कह कर मना कर दिया गया कि अभी बिजली नहीं है, जिससे एक्स-रे नहीं किया जा सकता है. इस दौरान जब पत्रकारों की ओर से एक्स-रे टेक्नीशियन से इस पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वे पत्रकारों से ही उलझ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details