झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी दलों ने झोंकी ताकत, मीडिया सेल रख रही पेड न्यूज पर नजर - चुनाव प्रचार

मधुपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. दिन रात प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया, रेडियो से लेकर तमाम समाचार संस्थानों में प्रत्याशी के पक्ष में किसी भी तरह के पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मीडिया सेल गठन कर मॉनिटरिंग की जा रही है.

Media cell formed for Madhupur assembly by election in deoghar
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Apr 1, 2021, 12:56 AM IST

देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. प्रत्याशी अपना-अपना सियासी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशी दिन रात जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया, रेडियो से लेकर तमाम समाचार संस्थानों में प्रत्याशी के पक्ष में किसी भी तरह के पेड न्यूज पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मीडिया सेल गठन कर मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया कानून तोड़ने का आरोप, सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कर्मी मोबाइल, रेडियो, अखबार, टीवी सहित प्रचार प्रसार से जुड़े सभी की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी रवि कुमार बताते हैं कि अगर कोई भी मीडिया संस्थान पेड खबर चलाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मधुपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया जा रहा है. खासकर मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details