देवघर: जिले में गुरुवार को सफल प्रसव करने के बाद महिला की मौत हो गई. महिला के मौत का कारण जानने के लिए परिजनों ने डीएस कार्यालय के समक्ष शव को रखकर धरना दिया.
सफल प्रसव के बाद महिला की मौत
जिले में आए दिन सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही से मौत का मामला सामने आता रहा है. गुरुवार को फिर एसा ही एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शहर के बंधा मोहल्ले की रहने वाली सुषमा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन कर एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ. वहीं, सुषमा बेहोश हो गई और बीते बुधवार को अचानक मौत हो गई.
देवघर: प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, रिपोर्ट की मांग पर शव के साथ धरना
देवघर जिले में गुरुवार को सफल प्रसव होने के बाद महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. वहींं, महिला के मौत के वजह जानने के लिए परिजनों ने डीएस कार्यालय के समक्ष शव को रखकर धरना दिया.
शव के साथ धरने पर बैठे परिजन
सुषमा की मौत से आहत परिजनों ने डॉक्टरों से मौत का कारण बताने को कहा मगर किसी ने नहीं सुनी. आखिरकार 24 घंटे बीत जाने के बाद परिजन विवश होकर शव को डीएस कार्यालय के सामने रखकर कारण बताने की जिद को लेकर धरने पर बैठ गए. मौत के कारण की रिपोर्ट की मांग पर अड़े हुए है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः पूर्वाभ्यास परेड का DC ने किया निरीक्षण, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बहरहाल, शव को लेकर डीएस कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठने के बाद अस्पताल के अधिकारियों की नींद खुली और काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही अस्पताल प्रबंधन के और से रिपोर्ट देने की आश्वाशन दिया गया.