झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने फिल्मी अंदाज में किया चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट - Manoj Tiwari film style election campaign

झारखंड में लोकतंत्र का महासमर जारी है. अपनी-अपनी जीत को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चौथे चरण में देवघर के 2 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है.

Manoj Tiwari campaigned in favor of BJP candidate in Deoghar
मनोज तिवारी ने फिल्मी अंदाज में किया चुनाव प्रचार

By

Published : Dec 13, 2019, 11:29 PM IST

देवघर:जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने अंदाज में मधुपुर से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

देखें पूरी खबर

मनोज तिवारी ने मंच से कई गानों के जरिये बीजेपी प्रत्याशी राजपालिवार के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्हें सुनने आए लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया. मनोज तिवारी ने जनता की फरमाइश पर भी कई गीत गाए.

इसे भी पढ़ें:-संथाल की सीटों पर वर्चस्व कायम रखने के लिए झामुमो ने झोंकी ताकत, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने राजपालिवार के पक्ष में वोट मांगने मधुपुर विधानसभा इलाके के सिमरा पहुंचे थे. उनके साथ बीजेपी के संथाल परगना प्रभारी रामकृपाल यादव समेत तमाम नेता मौजूद थे.

मनोज तिवारी ने फिल्मी अंदाज में किया चुनाव प्रचार

चौथे चरण के चुनाव में देवघर जिले के दो विधानसभा सीट, देवघर और मधुपुर में होगा, जहां मधुपुर से बीजेपी ने राजपालिवार को प्रत्याशी बनाया है, वहीं महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details