झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: भाभी से था अवैध संबंध, पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका - देवघर में पत्नी की हत्या

देवघर में एक विवाहिता की लाश कुंए से बरामद की गई है. परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने ही अपनी भाभी से अवैध संबंध के कारण विवाहिता की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि वह विवाह के बाद से ही महिला को प्रताड़ित कर रहा था.

विवाहिता की हत्या

By

Published : Oct 14, 2019, 11:53 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर ब्लॉक के जितुआ पंचायत के कुएं से एक विवाहिता की लाश बरामद होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति का अपनी भाभी के साथ नाजायज संबंध थे. जिसके कारण विवाहिता की हत्या कर दी गई.

देखें पूरी खबर

पीड़ित परिवार के मुताबिक, मृतिका जानकी कुमारी की शादी 12 मई 2019 को हुई थी, लेकिन शादी के बाद से लगातार उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था. जिसके बाद विवाहिता ने पंचायत का सहारा लिया और दोबारा राजी खुशी घर बसाने पर राजी हो गए. दुर्गा पूजा की दशमी वाले दिन अचानक जानकी लापता हो गई.

ये भी देखें- इनामी हार्डकोर नक्सली पुणे से गिरफ्तार, एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में था शामिल

पूछताछ करने पर उसके पति ने अनिभिज्ञता जताई, लेकिन जब जानकी की लाश बरामद हो गई तब जाकर हत्या के पीछे का राज खुला और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details