झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Deoghar: ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - ट्रक चालक पर कार्रवाई

देवघर में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/_23092023164803_2309f_1695467883_963.jpg
Man Dies After Being Hit By Truck In Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 6:10 PM IST

देवघरः देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के जौरबिंदा के पास शनिवार शाम लगभग 04:00 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण ट्रक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े मजदूर को टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई. मृतक लखन यादव (55) सारवां थाना क्षेत्र के जौरबिंदा का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-श्रावणी मेला गए शिवभक्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल

सड़क किनारे खड़ा था मजदूर, ट्रक ने मारी टक्करःघटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक देवघर से सारठ की ओर जा रहा था. इसी बीच तेज बारिश के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े मजदूर को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामः वहीं जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी सारवां थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सारवां थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया.

बीडीओ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का दिया आश्वासनः घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सारवां बीडीओ जौहुर आलम भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपए का चेक सौंपा. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और प्रशासन से ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details