झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ का पहला अर्ध्य, छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Chaiti Chhath Pooja

देवघर में चैती छठ का पहला अर्ध्य देने के लिए सभी ताल तलैया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठ व्रती अपना व्रत खोलेंगी.

चैती छठ का पहला अर्ध्य

By

Published : Apr 11, 2019, 6:21 PM IST

देवघर: लोकआस्था का महापर्व चैती छठ का पहला अर्ध्य गुरूवार को है. चार दिनों तक चलने वाले इस छठ पूजा की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. पहला अर्ध्य देने के सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं की घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है.

चैती छठ का पहला अर्ध्य

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ का पहला अर्ध्य देने के लिए सभी ताल तलैया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए छठ व्रती सुबह से ही साफ सफाई के साथ पकवान बनाने की तैयारी में जुट गयी थी और चार बजते ही सभी नदी तालाब में छठ व्रतियों का जुटना शुरू हो गया था.

शुद्धता का महापर्व में भगवान भास्कर को डूबते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्ध्य देने के लिए उमड़ पड़ी है और कल यानी शुक्रवार को भगवान भास्कर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के पश्चात निस्तार किया जाएगा.

वहीं, चैती छठ पूजा को लेकर सभी छठ पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों के लिए साज सज्जा सहित पूजा सामग्री का भी इंतेजाम किया गया है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details