झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन की जनसभा को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने किया संबोधित, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - देवघर न्यूज

देवघर के मारगोमुण्डा में महागठबंधन की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान महागठबंधन नेताओं ने बीजेपी पर हर तरफ से वार किया.

हेमंत सोरेन का संबोधन

By

Published : May 13, 2019, 7:24 PM IST

देवघर: मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुण्डा के आम बगान में महागठबंधन की एक रैली आयोजित की गई. इस रैली में महागठबंधन के तमाम नेताओं ने बीजेपी को कोशते हुए साधा निशाना.

हेमंत सोरेन ने किया सभा को संबोधित

बता दें कि देवघर में रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि नौजवानों को सारी बातों को समझने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने आदिवासी भाषा में आदिवासी वोंटरों को भी रिझाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी गोड्डा संसदीय क्षेत्र में विकास को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जा रही है. जबकि, योजनाओं के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ है.

आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खेत में कभी हल नहीं चलाया, कभी खेती नहीं की, कभी किसान, गरीब और बेरोजगारों के बारे में नहीं सोचा, सिर्फ नोट छापने का काम किया है उनहें वोट नहीं मांगना चाहिए. उन्होंने प्रदीप यादव को वोट देकर जिताने की अपील की. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोई कसर महागठबंधन नहीं छोड़ना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details