देवघर: जिले के मधुपुर नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है. 20 अगस्त को दिल्ली में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे.
मधुपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम अप्रैल महीने में निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से तिथि आगे बढ़ा दी गई थी. उन्होंने बताया कि सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं पर कुल छह हजार अंक की प्रतियोगिता होती है, इसी आधार पर अवॉर्ड के लिए चयन किया जाता है. सुशील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद केंद्र से अवॉर्ड भेजा जाएगा.