झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर उपचुनाव: चंद घंटों में पता चलेगा किसके सिर सजेगा ताज - हफीजुल अंसारी और गंगा नारायण सिंह

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. महज चंद घंटे में यह तय हो जाएगा कि मधुपुर सीट का विधायक कौन होगा.

Madhupur assembly by-election results
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : May 1, 2021, 8:37 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:47 AM IST

रांची:आज मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग होनी है. महज चंद घंटे में यह तय हो जाएगा कि हफीजुल अंसारी और गंगा नारायण में किसके सिर जीत का ताज सजेगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. यह लगभग तय माना जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हफीजुल अंसारी और भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण के बीच ही सीधी टक्कर होगी. 17 अप्रैल को इस सीट पर वोटिंग हुई थी और 71.6% लोगों ने मतदान किया था.

मंत्री हफीजुल की प्रतिष्ठा दांव पर

हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. हेमंत सरकार में बगैर निर्वाचन मंत्री बने हफीजुल अंसारी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज पालिवार वोट पाने में दूसरे नंबर पर थे और हाजी हुसैन अंसारी से 23 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़ें:मधुपुर विधानसभा उपचुनावः मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, प्रत्याशियों की कराई गई कोरोना जांच

2019 के चुनाव में यह बना था समीकरण

2019 के चुनाव परिणाम को देखें तो जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88,153 वोट मिले थे जबकि भाजपा के राज पालिवाल को 65,046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण को 45,620 वोट मिले थे. इस बार बदले हुए हालात को देखते हुए बीजेपी ने राज पालिवाल का टिकट काट दिया और गंगा नारायण को चुनाव मैदान में उतारा. गंगा नारायण कुछ दिनों पहले ही आजसू से भाजपा में शामिल हुए थे.

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करेंगे सभी अधिकारी-कर्मचारी

चुनाव आयोग ने काउंटिंग के संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से काउंटिंग कराई जाएगी. इसके लिए देवघर डीसी को चुनाव आयोग के निर्देश की जानकारी दे दी गई है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी जो 21 राउंड में संपन्न होने की संभावना है.

आयोग ने चुनाव के पूर्व ही कोविड-19 के चलते विशेष दिशा निर्देश जारी किया था. मतगणना के दौरान भी इन दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा. मतों की गिनती संप्रेषण गृह देवघर में होगी. कोविड संक्रमण को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर विशेष रुप से तैयारी की गई है. मतगणना में लगे कर्मियों को विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है. चुनाव कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा बलों और पत्रकारों की भी कोरोना जांच की जा रही है.

नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस

कोरोना के कारण चुनाव परिणाम आने के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किया गया है.

Last Updated : May 2, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details