देवघर:बाबा नगरी केदेवघर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की समस्या ठंड के साथ शुरू हो गई है. बदलते मौसम के बाद देवघर कोलकाता रांची फ्लाइट के शुरू होने पर भी संशय बन गया है (Low Visibility Affected Air Service From Deoghar Airport). विंटर शेड्यूल जारी होने के साथ ही देवघर रांची फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन, लो विजिबिलिटी की वजह से देवघर कोलकाता रांची फ्लाइट के लैंडिंग को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से अब यह सेवा दिसंबर तक जांच शुरू हो पाएगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है.
ये भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट विवाद में कूदी कांग्रेस, कहा- भाजपा के फितरत में है सुरक्षा से खिलवाड़
देवघर हवाई अड्डे पर देवघर कोलकाता रांची फ्लाइट सेवा की शुरुआत 14 नवंबर से होनी थी लेकिन इसकी लैंडिंग को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से फिलहाल इसे टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय देवघर हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 5000 मीटर से भी कम हो जा रही है, जो तय मापदंड से कम है और एक खतरे की आहट देता है. इतना ही नहीं देवघर एयरपोर्ट पर काफी समय से पेश आ रही लैंडिंग की समस्या को देखते हुए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन अब तक वह भी पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में शाम 4 बजे के बाद देवघर हवाई अड्डे को विजिबिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि कई फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पा रही है.
संदीप डिगरा, डारेक्टर, देवघर एयरपोर्ट रांची-देवघर की फ्लाइट की शुरुआत होने के साथ ही उसकी लैंडिंग का समय अभी शाम को 4 बजे ही तय किया गया था. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. देवघर हवाई अड्डे पर जिस गति से इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम को इंस्टॉल किया जा रहा है उसको देखकर तो यह उम्मीद जताई जा रही हैं की अब देवघर रांची फ्लाइट सेवा की शुरुआत अब नए साल में ही हो पाएगा।