देवघर: मधुपुर की चरमराई विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. आए दिन विद्युत तार के टूटने और मरम्मत को लेकर शट डाउन करने से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं.
देवघर: लोगों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग! जुगाड़ के सहारे कर रहा आपूर्ति - Deoghar News
मधुपुर में बिजली की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. विभाग के द्वारा ही घंटों शटडाउन लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग जुगाड़ के सहारे विद्युत जलाने को विवश हैं.
एक ओर जहां बीस घंटे बिजली देने की बात विभाग द्वारा की जाती है. वहीं, दूसरी ओर बिजली आपूर्ति के नाम पर मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसमें भी दस से बीस दफा मरम्मत के नाम पर शट डाउन लिया जाता है. ऐसे में विभाग शहर के जर्जर तारों को बदलने में नाकाम दिख रहा है.
शहर में कई जगह बांस के सहारे बिद्युत आपूर्ति की जा रही है, जो बेहद जानलेवा है. इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. उपभोक्ताओं ने विभाग और जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है.