झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'हमें अगले जन्म में एक होने से कोई नहीं रोक सकता' स्टेटस में लिखकर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दे दी जान - देवघर न्यूज

देवघर के मोहनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है (Lover couple committed suicide in Deoghar). पुलिस इस संबंध में दोनों के घर के लोगों और मित्रों-परिचितों से पूछताछ कर रही है.

Lover couple committed suicide in Deoghar
Lover couple committed suicide in Deoghar

By

Published : Oct 25, 2022, 7:57 PM IST

देवघर:झारखंड के देवघर जिले में मोहनपुर रेलवे स्टेशन (Mohanpur Railway Station) के पास एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी (Lover couple committed suicide in Deoghar). दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव के रहने वाले थे. रेलवे ट्रैक पर जान देने के पहले युवक ने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था कि इस जन्म में तो हम दोनों एक नहीं हो पाए, पर अगले जन्म में जरूर एक होंगे.

ये भी पढ़ें-कोयल नदी से प्रेमी का शव बरामद, प्रेमिका की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

मंगलवार को गांव के लोगों ने जब ट्रैक पर दोनों के शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय दीपक कुमार और इसी गांव की एक नाबालिग छात्रा के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दीपक बीए पार्ट वन में पढ़ता था, जबकि उसकी प्रेमिका नाबालिग थी और इंटर में पढ़ रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कई वर्षों से प्यार कर रहे थे और शादी करना चाहते थे. घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. पुलिस इस संबंध में दोनों के घर के लोगों और मित्रों-परिचितों से पूछताछ कर रही है.

जांच के दौरान पुलिस ने युवक का मोबाइल चेक किया तो स्टेटस में लिखा था, 'बाय बाय फैमली, बाय बाय फ्रेंडस'. इसके साथ रोते हुए चेहरे का इमोजी लगाया गया था. युवक ने एक स्टेटस में यह भी लिखा है कि ना तो हम किसी से कुछ पाते हैं और ना ही किसी को कुछ दिए हैं. हमें अगले जन्म में एक होने से कोई नहीं रोक सकता. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details