देवघर में सीएसपी संचालक से 2 लाख 20 हजार रुपये की लूट, बाइक से आए थे बदमाश - loot in deoghar
14:01 May 11
सीएसपी संचालक से लूट
देवघरः बदमाशों ने जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से 2 लाख 20 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. चार से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया .
ये भी पढ़ें-एडीजी नवीन सिंह के चालक ने किया सुसाइड, स्टाफ क्वार्टर से मिला शव
देवघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से दिनदहाड़े 2 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा की डकैती की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित सीएसपी संचालक मोहम्मद बेलाल ने बताया कि चार से अधिक बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बारे में बताया कि दो बाइक पर सवार होकर बदमाश आए थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली.