झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन, कभी भी हो सकता है ऐलान - झारखंड न्यूज

चुनाव आयोग की तैयारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तेज कर दी है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी तमाम आदेशों का पालन किया जा रहा है. चुनावी महौल के बीच किसी भी समय मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है

लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Mar 9, 2019, 2:45 PM IST

देवघरः पक्ष विपक्ष के बीच चल रहा जुबानी जंग वैसे तो काफी पहले ही शुरू हो गई है लेकिन चुनाव आयोग की तैयारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं से जुड़े सारे काम निपटाने में जुटी है.

लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन

जिला निर्वाचन कार्यालय सारे वोटर्स को EPIC नम्बर अलॉट करने के अलावा दोहरी प्रविष्टियों में सुधार के साथ ही फ़ोटो पहचान पत्र, मतदाता पहचान में सुधार, मतदाता सूची में संशोधन जैसे जरूरी कामों के निपटारे में जुटी है. जिले निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अबतक,12 हज़ार 6 सौ 93 नए वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं. जिनमें 4 हज़ार 35 वैसे मतदाता हैं जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

ये भी पढ़ें-16 महीने बाद भी डॉ अजय नहीं बना पाए प्रदेश कांग्रेस कमिटी, लोकसभा चुनाव 2019 में हो सकता है नुकसान

वहीं 12 हज़ार प्रविष्टियों का सुधार भी किया गया है. जबकि सभी लोगों को BLO के जरिए नए वोटर कार्ड बांटे जा रहे है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी तमाम आदेशों का पालन किया जा रहा है. बता दें कि चुनावी महौल के बीच किसी भी समय मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय भी अपनी तरफ से पुख़्ता तैयारी के लिए मुस्तैद नज़र आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details