देवघरः एक लंबे इंतजार के बाद देवघर को एयरपोर्ट की बड़ी सौगात मिलने वाला है, अब देवघर भी विश्व के मानचित्र पर होगा. हवाई अड्डा बनकर तैयार और यहां से जल्द ही उड़ाने शुरू हो जाएंगी. जिसको लेकर बैठक भी राज्य सरकार और एयरलाइंस के साथ किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- देवघरः बाबा बैघनाथ के दर्शन करने पहुंचे पेयजल स्वच्क्षछता मंत्री, कहा- गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत
इसकी जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट में स्थानीय लोगों को काम देने की कवायद शुरू कर दी गई है. डीसी ने बताया कि हवाई अड्डा संचालन में ग्राउंड लेवल पर जो भी लोगों की आवश्यकता है, साथ ही एयरलाइंस को लोगों की जो भी आवश्यकता होगी, जैसे ग्राउंड स्टाफ, क्लीनर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टिकट काटने वाले, केबिन क्रू के लिए स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग देकर सक्षम लोगों को प्राथमिकता के आधार रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
देवघर हवाई अड्डा में सक्षम स्थानीय स्तर के लोगों को रोजगार देने की राज्य सरकार और एयरलाइंस के साथ जिला प्रशाशन की इस पहल से लोगों में काफी खुशी है. इस पहल से स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार जिला प्रशासन और एयरलाइंस कंपनी को धन्यवाद दिया है. कुल मिलाकर देवघर वासियों को हवाई अड्डा में हवाई परिचालन होने से तिहरी खुशी है. एक ओर जहां पर्यटन के साथ उद्योग-धंधे बढ़ेंगे, स्थानीय लोगों को हवाई अड्डा से जोड़ कर रोजगार दिया जाएगा.