देवघर: देवीपुर थाना इलाके के दरंगा गांव में रविवार रात बदमाशों ने एक मकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश की. इस बीच मकान मालिक की नींद खुल गई और उसने बदमाशों का विरोध किया. बदमाशों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाल्मीकि मंडल खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी चार पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर में दबिश दी और लूटपाट शुरू कर दी.
देवघरः लूटपाट के विरोध में मकान मालिक की हत्या, महिला की हालत गंभीर - मकान मालिक की हत्या
देवघर में लूट की नीयत से घर में घुसे चार से पांच बदमाशों ने दंपति के विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मकान मालिक की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. देवीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
चार से पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बाल्मीकि मंडल की हत्या कर दी. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. बहरहाल, देवीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.