देवघरः जिले में रविवार देर रात पुरनदाहा मोहल्ला स्थित अंत्योदय आश्रम ट्रस्ट के सामने फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. दरअसल, असामाजिक तत्वों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए शराब पीकर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया.
देवघरः दहशत फैलाने के लिए भू-माफियाओं ने की फायरिंग, पुलिस ने दो को दबोचा - देवघर में असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की
देवघर में रविवार देर रात पुरनदाहा मुहल्ले में दहशत फैलाने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों ने शराब पीकर फायरिंग कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-जमीन दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मियों-अधिकारियों को लगाया था करोड़ों का चूना, पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
स्थानीय लोगों की माने तो करोड़ों के आश्रम की संपत्ति पर अवैध रूप से भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं. रविवार देर रात इलाके में असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए शराब पीकर फायरिंग की. फायरिंग के बाद स्थानीय लोग काफी भयभीत हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया. वहीं, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी.