झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिखा सुविधा का अभाव, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश - देवघर समाचार

देवघर जिले के पंचायत स्तर में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने पीने की व्यवस्था न होने के कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले के बारे में अधिकारी को सूचना मिलने पर उन्होंने जांच करने की बात कही है.

Migrant workers
Migrant workers

By

Published : May 26, 2020, 11:13 AM IST

देवघर: जिले में श्रमिकों और कामगारों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक और कामगार घर वापसी कर रहे हैं. इन श्रमिकों को प्रारंभिक जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने-पीने की व्यवस्था न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नहीं है कोई सुविधा उपलब्ध

देवघर और देवीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इन दोनों सेंटर में मुम्बई और राजस्थान से दर्जनों श्रमिको को क्वॉरेंटाइन किया गया है लेकिन यहां न रोशनी की व्यवस्था है और न बिस्तर की. जिसके कारण वहां के श्रमिक मच्छरों से परेशान हैं. इन श्रमिकों की मेडिकल जांच भी नहीं हुई है. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर अवगत कराए जाने पर इसकी जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details