झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रद्धा के 38 साल, कृष्णा बम फिर पहुंची देवघर

पिछले 38 वर्षों से सावन की हर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करती आ रही कृष्णा बम कांवरियों के लिए शक्ति का प्रतिक बन गई है. सावन के पहले सोमवार को जब वह देवघर-दुम्मा बॉर्डर पहुंची तो कांवरिए उनके दर्शन के लिए लालायित नजर आए.

कृष्णा बम पहुंची देवघर

By

Published : Jul 22, 2019, 11:30 AM IST


देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लगातर 38 वर्षों से डाक कांवर लेकर बाबाधाम आनेवाली कृष्णा बम इस साल भी पहली सोमवारी को जलार्पण करने पहुंची है. झारखंड के दुम्मा बॉर्डर पर पहुंचते ही जिला प्रसाशन ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और बाबा मन्दिर तक अपनी सुरक्षा में पहुंचाया.

देखें पूरी खबर
इस दौरान पूरे रास्ते कृष्णा बम के दर्शन के लिए कांवरिए सड़क किनारे खड़े रहे. आपको बता दें कि, कृष्णा बम पिछले 38 वर्षों से सावन की सभी सोमवारी को सुल्तानगंज से देवघर तक की 105 किलोमीटर की यात्रा बिना रुके तय करती हैं. यही वजह है कि, कृष्णा बम देवनगरी में आस्था की प्रतीक मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details