श्रद्धा के 38 साल, कृष्णा बम फिर पहुंची देवघर - झारखंड समाचार
पिछले 38 वर्षों से सावन की हर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करती आ रही कृष्णा बम कांवरियों के लिए शक्ति का प्रतिक बन गई है. सावन के पहले सोमवार को जब वह देवघर-दुम्मा बॉर्डर पहुंची तो कांवरिए उनके दर्शन के लिए लालायित नजर आए.
कृष्णा बम पहुंची देवघर
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लगातर 38 वर्षों से डाक कांवर लेकर बाबाधाम आनेवाली कृष्णा बम इस साल भी पहली सोमवारी को जलार्पण करने पहुंची है. झारखंड के दुम्मा बॉर्डर पर पहुंचते ही जिला प्रसाशन ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और बाबा मन्दिर तक अपनी सुरक्षा में पहुंचाया.