देवघरः जिले के सारठ थाना क्षेत्र के जोगिया टिकुर के समीप कौशल लाइन होटल में शॉट शर्किट से आग लग गई. भीषण आगजनी की इस घटना में दो टैंकर और दो बाइक जलकर खाक हो गईं. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्रिशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
देवघरः कौशल लाइन होटल में लगी भीषण आग, दो टैंकर और दो मोटरसाइकिल जल कर खाक - देवघर में दो टैंकर और दो मोटरसाइकिल जल गई
देवघर के थानांतर्गत कौशल लाइन होटल में लगी आग की चपेट में आकर दो टैंकर और दो मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलने के बाद सारठ थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस आग लगने का कारण पता करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ के पतरातू में पुलिस ने लाठीचार्ज कर खत्म कराया विस्थापितों का धरना, मांगों को लेकर PUVNL पर बना रहे थे दबाव
शार्ट शर्किट से लगी आग
सारठ-देवघर मुख्य पथ पर सारठ थानांतर्गत कौशल लाइन होटल में आग लग जाने से दो टैंकर और दो मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गई. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. होटल संचालक के अनुसार शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण यह घटना घटी है. हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो लाइन होटल की गतिविधि सामान्य नहीं है. बताया जाता है कि लाइन होटल के पीछे चाहरदीवारी के अंदर डीजल-पेट्रोल के टैंकरों से अवैध डीजल-पेट्रोल का कारोबार किया जाता है. बहरहाल आग लगने या लगाए जाने की घटना का कारण भी संदेहास्पद है. अब यह पुलिस और फायरब्रिगेड की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आग लगने की वजह क्या है.