झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम का धरना प्रदर्शन, कमिटी और नगर अध्यक्ष रहे मौजूद - देवघर में जेएमएम का धरना प्रदर्शन

देवघर में मंगलवार को कृषि कानून 2020 के खिलाफ जेएमएम ने धरना प्रदर्शन किया. जहां कानून के विरोध में जेएमएम कमिटी के अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष सहित कई कार्यकता मौजूद रहे.

agriculture law 2020
कृषि कानून 2020 का विरोध

By

Published : Sep 29, 2020, 6:40 PM IST

देवघर: मंगलवार को कृषि कानून 2020 के खिलाफ जेएमएम राज्यभर में धरना प्रदर्शन किया. इसके तहत देवघर में समाहरणालय के पास जेएमएम के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून को किसानों के लिए नुकसानदेह बताया.


कृषि कानून 2020 का विरोध
देवघर समाहरणालय के पास झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मंगलवार को किसान के लिए पारित कृषि कानून 2020 के विरोध मे समाहरणालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें देवघर जिला जेएमएम कमिटी के अध्यक्ष नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-देवघर: सड़क दुर्घटना में 2 सगे भाइयों की मौत, टैंकर की चपेट में आने से हुआ हादसा


बिना बहस के पारित किया गया कृषि कानून
वहीं जेएमएम के नगर अध्यक्ष सुरेश साह की तरफ से बताया गया कि संसद में बिना बहस के जबरन कृषि बिल को पारित किया गया है. कृषि कानून पूर्व में किसानों और आम जनों के हित को देखते हुए लागू किया गया था. वर्तमान में संशोधन कृषि कानून के पारित होने के बाद इसका सीधा लाभ पूंजीपतियों और बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को मिलना तय हो गया है. इससे देश के बाजारों में कालाबाजारी करने की खुली छूट दे दी गई है. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का किसान और मजदूर विरोधी चरित्र उजागर हो गया है. कुल मिलाकर कृषि कानून 2020 के संसोधन के खिलाफ जेएमएम पूरी तरह से आंदोलनरत है, ताकि किसी भी प्रकार से कानून पारित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details