देवघरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गयी है. ऐसे में शनिवार को जेएमएम पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संथाल परगना में बदलाव यात्रा का देवघर में समापन किया गया.
बदलाव यात्रा में हेमंत ने AIIMS को अपना प्रस्ताव बताया, रैली में सरकार को लिया आड़े हाथ - जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन
देवघर में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा के दौरान रघुवर सरकार के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है. हेमंत ने सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि बाबा नगरी में एम्स की नींव उन्होंने रखी थी.
![बदलाव यात्रा में हेमंत ने AIIMS को अपना प्रस्ताव बताया, रैली में सरकार को लिया आड़े हाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4302810-thumbnail-3x2-jmm.jpg)
यह भी पढ़ें-जमशेदपुरः SSP कार्यालय में एएसआई की शिकायत लेकर बिहार से बच्चों के साथ पहुंची महिला
हेमंत सोरेन के तीखे बोल
इस बदलाव यात्रा में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता और दर्जनों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में समर्थक केकेएन स्टेडियम में पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता का मिशाल पेश किये. वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जेएमएम के विचारधारा के साथ-साथ वर्तमान बीजेपी सरकार की विफलताओं को बताया. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कड़े लहजे में वर्तमान सांसद और विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि देवघर में एम्स की प्रस्ताव का पहला हस्ताक्षर उनका है. भले ही आज यहां के सांसद और विधायक अपनी पीठ थप-थपा रहे हो. बदलाव यात्रा के समापन के दौरान जिस प्रकार कार्यकारी अध्यक्ष वर्तमान सरकार पर तंज कसते दिखे.