देवघर:झारखंड प्रदेश आरजेडी के सचिव संजय भारद्वाज ने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर बधाई देते हुए इसे महागठबंधन सरकार की नीतियों की जीत बताया है. संजय ने कहा कि जनता नाम बदलने से नहीं, बल्कि काम करने से वोट देती है. डुमरी में दिवंगत जगरनाथ महतो जैसे जमीन से जुड़े नेता के समर्थकों ने झूठे जुमलों और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के राजनीतिक स्टंट करने वाली भाजपा को हराया है.
Deoghar News: डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर राजद प्रदेश सचिव ने दी बधाई, कहा- वर्ष 2024 में केंद्र की सता से भाजपा की विदाई तय - झारखंड विधानसभा चुनाव
डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर झारखंड प्रदेश राजद सचिव संजय भारद्वाज ने खुशी जताते हुए सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा के झूठे जुमलों के झांसे में नहीं आने वाली है. भाजपा की कलई खुल गई है. उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी I.N.D.I.A की जीत का दावा किया है.
Published : Sep 9, 2023, 4:31 PM IST
राजद कार्यकर्ताओं ने डुमरी उपचुनाव जीत में निभाई अहम भूमिकाःसंजय भारद्वाज ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की नीतियों और विचारों को राजद के कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचा कर डुमरी उपचुनाव की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं के इस कार्य के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. राजद नेता संजय ने कहा कि भाजपा हमेशा से उत्तर प्रदेश में धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर राजनीति करती रही है, लेकिन वहां से भी भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव हार गई है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि देश में भाजपा के विरोध में लहर चल रही है और उनके झूठे जुमलों की कलई खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की सता से भाजपा की विदाई तय है.
2024 विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावाःराजद नेता संजय भारद्वाज ने कहा कि भाजपा जो सपना देख रही है कि 2024 में 400 प्लस सीट लेकर आएगी, वह सपना बनकर ही रह जाएगा. और कहते हैं ना कि सपने कभी पूरे नहीं होते तो यह बीजेपी का सपना पूरा होने वाला नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की ही सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी और झारखंड की जनता का पूरा समर्थन हेमंत सरकार के साथ है.