झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: जरमुंडी की जंग हुई तेज, लोजपा ने झोंकी ताकत - जरमुंडी की जंग

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सारी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जरमुंडी विधानसभा सीट पर बीजेपी और लोजपा के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान इस सीट के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

वीरेंद्र प्रधान

By

Published : Sep 30, 2019, 6:00 PM IST

देवघरः राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुटे हैं. वहीं बीजेपी और लोजपा के बीच देवघर के जरमुंडी सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि लोजपा जरमुंडी सीट को लेकर लगातार दावा कर रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, अंडरग्राउंड केबलिंग करने वाली कंपनी से मांगी गई थी लेवी

लोजपा कर रही जीत का दावा

जरमुंडी सीट से भाजपा और लोजपा दोनों में असमंजस की स्थिति है. एक तरफ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जरमुंडी सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इस सीट पर अपना दावा जता रहे हैं. जरमुंडी सीट को लेकर लोजपा किसी भी तरह के समझौता करने की मूड में नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान का कहना है कि जरमुंडी सीट से जीतकर अब तक जो भी प्रतिनिधि विधानसभा पहुंचे हैं, उन्होंने इलाके की जनता के साथ सिर्फ छलावा किया है. वीरेंद्र प्रधान का दावा है कि इस दफे जरमुंडी सीट पर लोजपा जीत का परचम लहराएगी और इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details