झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर तय की जाएगी रणनीति - Deoghar news

देवघर में झारखंड बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. सोमवार से होने वाली इस बैठक में 450 डेलीगेट्स शामिल होंगे और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार किए जाएंगे.

Jharkhand BJP
देवघर में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jan 23, 2023, 8:58 AM IST

देवघरः झारखंड भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 23 जनवरी यानी सोमवार से मेहर गार्डेन में आयोजित की गई है. बैठक की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी और दोपहर 2.30 बजे कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन होगा. अगले दिन 24 जनवरी की दोपहर 12 बजे बैठक का समापन होगा. बैठक के समापन से पहले राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः16 सालों बाद देवघर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, जानें क्यों होगा अहम

बैठक में विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे. बाबा नगरी में करीब 16 सालों बाद भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है. इससे जिला बीजेपी कमेटी ने जोरशोर से तैयारी की है. दो दिनों तक देवघर के मेहर गार्डेन में होनेवाले इस बैठक में 450 डेलीगेट्स शामिल होंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि दो दिनों के इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेता से लेकर प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी शामिल होंगे.

झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक साल 2006 में देवघर में हुआ था, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शिरकत किए थे. देवघर में यह दूसरी कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी, संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि संथाल की सभी सीटों को साधने के लिए बीजेपी नये शिरे से मंथन करने के साथ साथ रणनीति तैयार करेंगी.

बता दें कि प्रभारी बनने के बाद झारखंड दौरे पर आए लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सबसे पहले देवघर से यात्रा शुरू की थी. तब उन्होंने झारखंड की सभी लोकसभा सीट 2024 चुनाव में जीतने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरा था. कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार झारखंड भाजपा ने रांची से बाहर हजारीबाग में पिछले साल 27-28 मई को कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में हेमंत सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा आगे की कार्य योजना भी तैयार की जाएगी. बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्य और आंदोलन पर भी चर्चा होगी. नगर निकाय चुनाव, राज्य सरकार द्वारा खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाए जाने के फैसले और नियोजन नीति रद्द होने के मुद्दे पर भी पार्टी बैठक के जरिए रुख स्पष्ट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details