देवघरःमेहर गार्डन में आयोजित झारखंड बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन हेमंत सरकार पर लूट, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया गया. बैठक में झारखंड बीजेपी ने एक राजनीति प्रस्ताव पारित किया और हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए संघर्ष करने का संकल्प लिया है. पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि मिशन 2024 के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राज्य सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ेंःBJP Mission 2024: देवघर में बीजेपी नेताओं का जुटान, संगठन मजबूती समेत तमाम मुद्दों पर मंथन
बैठक में राज्य स्तरीय करीब 400 डेलीगेट्स शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद निशिकांत दुबे सहित कई नेता उपस्थित थे. बैठक में साल 2024 में होनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता के लिए केंद्रीय नेतृत्व के विजन से अवगत कराया गया. इसके साथ ही पार्टी की ओर से आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार से पूरी तरह तबाह हो चुकी है. राज्य में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. कर्मचारी से लेकर सीएम तक भ्रष्टाचार मे लिप्ट है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार किसी प्रदेश के सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा लिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में परिवारवाद का नया चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार में भी परिवारवाद हावी है. इसको लेकर पार्टी की ओर से जनता के हित में सड़क से सदन तक संघर्ष की जाएगी.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार के करिश्माई नेतृत्व को सराहा है. प्रस्ताव में कहा गया कि उनके नेतृत्व में देश विश्व गुरु के तौर पर उभरा है. सांस्कृतिक पुनरूद्धार का लक्ष्य पूरा करने के लिए राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि ऐतिहासिक कार्य किये गये. सर्व समावेशी और सर्व स्पर्शी निर्णयों से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का सपना साकार हो रहा है. भयानक मंदी के दौर में भी भारत की बढती अर्थव्यवस्था मोदी सरकार की सशक्त नीतियों पर मुहर लगाती है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. केंद्र सरकार की लाभकारी योजना से देश के युवा स्टार्ट अप योजना और मुद्रा योजना की बदौलत रोजगार का सृजन कर रहे हैं. वहीं, जनजाति समुदाय के लिए बजट बढ़कर 21 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ किए गए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज हेमंत सोरेन सरकार में लूट, झूठ और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल रहा है. इसकी वजह से कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, पिछड़ा विरोधी और किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि एक साल में 5 लाख नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई सरकार आज तीन साल बाद भी सिर्फ 357 नौकरी देने में सफल हुई है.