झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: जसीडीह-हंसडीहा रेल मार्ग का कार्य लगभग पूरा, रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें

मोहनपुर-हंसडीहा रूट लाइन की कनेक्टिविटी जल्द शुरू होने वाली है. क्योंकि जसीडीह-हंसडीहा रेल मार्ग का काम पूरा हो गया है. अगले दो से तीन महीनों में इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से गोड्डा के लोगों को फायदा होगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-September-2023/_04092023153538_0409f_1693821938_20.jpg
Jasidih Hansdiha Rail Route Work

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 4:55 PM IST

देवघर:जसीडीह-हंसडीहा रेल मार्ग का काम लगभग पूरा हो गया है. नवंबर-दिसंबर तक इस रेल मार्ग पर ट्रेनें दौड़ने की संभावना जताई जा रही हैं. बता दें कि मार्च-अप्रैल के दौरान दुमका-हंसडीहा और भागलपुर रेल मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. अब रेल मार्ग के कार्य को पूरा कर लिया गया है. फिलहाल रेल मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने का कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो में देवघर के छात्र का उम्दा प्रदर्शन, जीता गोल्ड मेडल

प्रोजेक्ट इंचार्ज ने दी जानकारीः इस संबंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज संदीप पाल ने बताया कि नवंबर तक मोहनपुर-हंसडीहा रूट लाइन की कनेक्टिविटी हो जाएगी और दिसंबर तक इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल गोड्डा मार्ग की कनेक्टिविटी हंसडीहा और भागलपुर तक है, लेकिन मोहनपुर मार्ग से कनेक्टिविटी हो जाने के बाद गोड्डा के यात्री सीधा जसीडीह से जुड़ जाएंगे. मोहनपुर रेलवे स्टेशन को आने वाले दिनों में जंक्शन बनाने की तैयारी चल रही है. शेष बचे कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा और काम में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है.

जसीडीह से गोड्डा की घट जाएगी दूरीःफिलहाल जसीडीह से गोड्डा जाने के लिए यात्रियों को जसीडीह-दुमका-गोड्डा रेल मार्ग का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन साल के अंतिम महीने तक जसीडीह से गोड्डा रेल मार्ग सीधे तौर पर जुड़ जाएगी. अभी गोड्डा के लिए डायरेक्ट कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है. जसीडीह से जाने के लिए यात्रियों को लंबा सफर तय करना पड़ता है. हंसडीहा-मोहनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद महज दो घंटे में यात्री गोड्डा से जसीडीह का सफर तय कर पाएंगे.

सांसद ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्रःइस संबंध में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि बहुत जल्द यह जसीडीह-हंसडीहा रेल मार्ग चालू होने वाला है. इसको लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर जल्द इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन चालू करने का आग्रह किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग चालू होने के साथ गोड्डा से जसीडीह के रास्ते पटना और दिल्ली के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय से बातचीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details