देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथार बजरंगबली मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने जैप जवान भानु चंद्र वर्मा के गले पर धारदार हथियार से हमला किया और जख्मी कर फरार हो गए (Jap Jawan was stabbed and injured by criminals). आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से भानु चंद्र वर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि स्कूटी पर भानु कैंप जा रहा था, उसी दौरान घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया.
मोहनपुर जैप जवान को अज्ञात अपराधियों ने मारा चाकू, गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती - Jap Jawan was stabbed and injured by criminals
देवघर के मोहनपुर थाना इलाके में एक अज्ञात अपराधियों ने जैप जवान भानु चंद्र वर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया (Jap Jawan was stabbed and injured by criminals). जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jap Jawan was stabbed and injured by criminals
जानकारी अनुसार जवान भानु चंद्र वर्मा मोहनपुर जैप में पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री पद पर कार्य करते हैं. रोज की तरह वह ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी बीच डूमरथार के पास अपराधियों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया. जिस पर उनके गर्दन पर गंभीर चोट आई है. जवान की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.
Last Updated : Dec 7, 2022, 4:17 PM IST