देवघरः जिले के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा पड़ा है. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. सोमवार की सुबह देवघर में आईटी ने तीन बड़े कारोबारी के घर छापेमारी शुरू की. जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है वो हैं पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, जेएमएम नेता उमाशंकर सिंह और संजय मालवीय.
देवघर में तीन बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आईटी का छापा, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े हैं तार
देवघर के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है. आईटी की टीम की छापेमारी चल रही है. सभी कारोबारी के शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी से नजदीकी होने की बात कही जा रही है. IT raid on premises of many businessmen in Deoghar
Published : Oct 30, 2023, 11:46 AM IST
|Updated : Oct 30, 2023, 2:27 PM IST
बता दें कि देवघर के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े के कार्यालय और होटल में आईटी की छापेमारी चल रही है. वहीं जेएमएम नेता उमाशंकर सिंह के आवास पर आईटी छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही देवघर के बड़े होटल कारोबारी संजय मालवीय के घर पर भी आईटी का छापा पड़ा है.
बता दें कि इससे पहले भी देवघर में आईटी का छापा पड़ चुका है, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से तार जुड़े होने के नाते देवघर में पूर्व में झामुमो नेता, कांग्रेस नेता, होटल कारोबारी, जमीन माफिया और एक पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर आईटी का छापा पड़ चुका है. शराब घोटाला मामले को लेकर लगातार आईटी विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है.
पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े और झामुमो नेता उमाशंकर सिंह एक साथ कारोबार करते हैं. संजय मालवीय देवघर के बड़े होटल कारोबारी में से एक है. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देवघर में पड़ रहे लगातार आईटी के छापे से अन्य कारोबारी सहमे हुए हैं. जिससे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जिस प्रकार आईटी लगातार छापेमारी कर रही है. देखकर तो वही लगता है कि आने वाले समय में कई अन्य लोग भी इसकी जद में आ सकते हैं.