झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में प्लास्टिक पार्क का पहला चरण 2023 में पूरा होने की संभावना, खुलेंगे रोजगार के द्वार - झारखंड में उद्योग

देवघर में प्लास्टिक पार्क देवीपुर plastic park Devipur के पहले फेज का काम 2023 में पूरा होने की संभावना है. एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंची उद्योग सचिव वंदना दाडेल ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले उद्योग सचिव ने निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण किया.

Industry secretary inspection
प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण

By

Published : Aug 17, 2022, 7:46 AM IST

देवघरःदेवघर तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है. एम्स, एयरपोर्ट के बाद अब देवघर में प्लास्टिक पार्क plastic park Devipur devghar के निर्माण का कार्य तेज हो गया है. इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने झारखंड उद्योग सचिव देवघर पहुंची. यहां उन्होंने निर्माण कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. उद्योग सचिव ने संभावना जताई है कि जनवरी 2023 तक प्लास्टिक पार्क के निर्माण का पहला चरण पूरा हो जाएगा. इसके बाद राज्य के लोगों को बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, किसी भी महिला कर्मी को मातृत्व अवकाश से वंचित नहीं किया जा सकता


बीते दिन देवघर पहुंची झारखंड की उद्योग सचिव वंदना दाडेल ने अधीनस्थों के साथ निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क देवीपुर के पहले फेज का कामकाज देखा. इस दौरान दाडेल ने कहा कि इसके निर्माण के बाद यहां रोजगार की अपार संभावनाएं होंगी. अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचीं वंदना दाडेल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्माण कार्य को समय से पूरा कराने की हिदायत दी. सचिव ने बताया की उद्योग विभाग द्वारा कराए जा रहे रोजगार सृजन कार्य को जल्द पूरा करा लिया जाए

देखें पूरी खबर

इधर एम्स के ठीक सामने प्लास्टिक पार्क के निर्माण और प्रदूषण से संबंधित सवाल पर उद्योग सचिव वंदना दाडेल ने कहा कि सभी मामलों को देखकर ही प्लास्टिक पार्क में उद्योग लगाने की अनुमति दी जाएगी. प्लास्टिक पार्क निरीक्षण के क्रम में उद्योग सचिव के साथ जिले के डीसी, नगर निगम के प्रशासक और कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details