देवघरःउद्योगपति गौतम अडानी परिवार संग जिले के बाबा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा भोले का अभिषेक कर पूजा अर्चना की. इधर उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी गोपनीयता बरती गई थी. दर्शन के बाद वह फिर चार्टर्ड प्लेन से वापस चले गए.
देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना - देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी
रविवार को उद्योगपति गौतम अडानी पत्नी के साथ देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें-आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित है यह गरीब परिवार, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से लगाई गुहार
विधि विधान के साथ की पूजा
उद्योगपति गौतम अडानी गोड्डा में लगे प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिसके बाद चार्टर्ड प्लेन से देवघर हवाई अड्डा पहुंचे और सड़क मार्ग से सीधे बाबा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा मंदिर के पुरोहितों के निर्देशन में विधि विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ का रुद्राभिषेक किया. इसके साथ ही बाबा भोले और माता पार्वती का गठजोड़ भी कराया गया. जहां बाबा मंदिर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी. वहीं सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी.