देवघर:जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत बभनगामा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 35 मजदूरों ने भूख हड़ताल कर दी है.
क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त
मजदूरों की मांग है कि सभी मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्हें इस सेंटर से सुरक्षित घर जाने की अनुमति दी जाय. उनका कहना है कि सभी 35 लोगों की 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इस वजह से उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.